मुद्दे की बात: भीषण सर्दी में अखिलेश की सियासी गर्मी
manishn | 14 Jan 2020 10:00 PM (IST)
सर्दी के बीच अखिलेश यादव गरम हो गए हैं...ये तंज नहीं बल्कि हकीकत है...बीते दो दिनों से अखिलेश का गुस्सा फूट रहा है...कभी मीडिया के सामने फूटता है...कभी मरीजों के...कभी उनके निशाने पर भाजपा होती है...तो कभी सरकारी कर्मचारी...बीते दो दिनों से अखिलेश की तस्वीरें सुर्खियों में है...जो सीधा संकेत दे रही हैं कि अखिलेश के बदले तेवर पार्टी को आक्रामक रुख देने में जुटे हैं...आखिर क्या वजह है अखिलेश के गुस्से की...और क्या उनका ये तेवर किसी नई सियासी मुसीबत को न्यौता तो नहीं दे रहा है...देखिए इस रिपोर्ट में...