बेटी के गायब होने पर मां की पुकार
ABP News Bureau | 23 Feb 2020 07:45 PM (IST)
भदोही की एक बेटी 1 महीने से लापता है...उसका परिवार पिछले एक महीने से उशकी तलाश कर रहा है...थाने के चक्कर काट रहा है...आरोप है कि पुलिस पीड़ित परिवार की मदद नहीं कर रही...मामले में गांव के ही एक लड़के पर आरोप है बिटिया को बहला-फुसलाकर गायब करने का ...नामदर्ज रिपोर्ट भी हुई है....लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई...आखिर क्यों