महाराष्ट्र से पैदल पहुंचा श्रावस्ती, क्वारंटीन सेंटर में तोड़ा दम
manishn | 28 Apr 2020 07:12 PM (IST)
शुरूआत होगी उस सपने के साथ जिसने मंजिल पर आकर दम तोड़ दिया...बात होगी मिट्टी के लिए मिट्टी में मिल जाने वाले उस सपने की जिसे मीलों की सफर करने के बाद सिर्फ मौत ही मिली...कोरोना काल में वो सपना था घर पहुंचने का...अपनों को गले लगाने का...अपनी गांव की मिट्टी को माथे पर लगाने का...वो घर पहुंचा भी...अपने गांव की मिट्टी को देखा भी...लेकिन इस लंबे सफर में उसकी सांसों ने जवाब दे दिया...महाराष्ट्र से हजारों मील पैदल चलकर श्रावस्ती पहुंचे इंसाफ अली ने कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया...