भक्ति में सराबोर अयोध्या, सीएम योगी ने की आरती
amitmi | 26 Oct 2019 08:07 PM (IST)
अयोध्या में दीपोत्सव के बीच भव्य आतिशबाजी भी की गई। अयोध्या घाटों पर दिये जलाए गए। भगवान राम की नगरी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरती भी की। लाखों दीपों से सजी हुई अयोध्या नगरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।