शास्त्रार्थ 2021: समुद्र मंथन और कुंभ के बीच क्या है कनेक्शन ? | Rajendra Das | Malook Peeth | Vrindavan
ABP Ganga | 17 Feb 2021 03:51 PM (IST)
मलूक पीठाधीश्वर महंत राजेंद्र दास ने शास्त्रार्थ के दौरान एबीपी गंगा पर समुद्र मंथन और कुंभ के बीच कनेक्शन के खास महत्व के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे समुद्र मंथन से प्राप्त अमृत का चारों कुंभ से गहरा कनेक्शन है.