सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक, आगरा में दूध के लिए मारामारी
manishn | 21 Apr 2020 07:36 PM (IST)
खलनायकों के अलावा वो भी हैं...जो कोरोना काल में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं...सोशल डिस्टेंसिगं को समझने की बजाए...उल्टा उसका मजाक बना रहे हैं...कोरोना संक्रमण के खतरे का शायद इन लोगों को जरा भी अंदाजा नहीं...ये नहीं समझते कि अगर कोरोना संक्रमण फैला तो दूसरे देशों की तरह भारत में भी तबाही मचा देगा...