गाजियाबाद में लॉकडाउन जारी है...
nancyb | 01 Jun 2020 11:37 AM (IST)
देश के साथ साथ जहां यूपी में भी अनलॉक 1 में कई चीजों को छूट मिलनी शुरू हो गई है.. वहीं गाजियाबाद में जिला प्रशासन अबतक सख्त है.. यहां केस बढ़ने से लॉकडाउन लगातार जारी रहेगा.. साथ ही दिल्ली यूपी सीमा पर आवाजाही पर भी पहले की तरह ही रोक बरकरार रहेगी.. इसके अलावा बाजार पहले के रोस्टर के आधार पर ही खुलेंगे.. साथ ही जिले में पहले से धारा 144 लागू है. जिसे अब बढ़ा दिया गया है..