मिठाई के डिब्बे पर एक्सपायरी डेट लिखना हुआ जरूरी,FSSI ने जारी की गाइडलाइंस
ABP Ganga | 01 Oct 2020 08:57 AM (IST)
1 अक्टूबर से मिठाई के डिब्बे पर एक्सपायरी डेट लिखना हुआ जरूरी।।मिठाई विक्रेताओं को मिल सकेगी यह जानकारी कब तक कर सकते हैं मिठाई का प्रयोग।।एफएसएसआई ने गाइडलाइन की जारी निर्माण तिथि के साथ ही एक्सपायर डेट भी लिखनी होगी अनिवार्य।।ग्राहकों की सेहत के लिहाज से महत्वपूर्ण फैसला, उल्लंघन करने पर दंड का प्रावधान