क्या पहाड़ी इलाकों में सीट बेल्ट जरुरी है ?
ABP News Bureau | 09 Feb 2020 03:22 PM (IST)
रुख करते हैं अगली अहम खबर का... उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सीट बेल्ट ना लगाने की आवाज अब सरकार के कानों तक पहुंच चुकी है... जिसको लेकर अब उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार रिसर्च कर केंद्र सरकार से बात करने की तैयारी में है... दरअसल 19 जनवरी को श्रीनगर के धारी देवी के पास हुए हादसे में सीट बेल्ट के चलते दो लोगों को गाड़ी से बाहर निकालने में काफी दिक्कत हुई थी... जिनमें कई लोग निकल नहीं पाए थे और उनकी मौत हो गई थी... इसके बाद से पहाड़ी इलाकों में सीट बेल्ट की जरुरत खत्म करने के लिए आवाज उठ रही थी... जिस पर त्रिवेंद्र सरकार ने ध्यान दिया है... इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वाहन सम्बन्धी नियम केंद्र सरकार बनाती है उसमें बदलाव का अधिकार राज्य सरकार का नहीं है। लेकिन राज्य सरकार इस विषय पर रिचर्स कराएगी कि पहाड़ी रास्तों में दुर्घटनाओं में सीट बेल्ट की क्या भूमिका है रिसर्च पूरी होने के बाद केंद्र सरकार से इस बारे में बात की जाएगी....।