High Alert: पिंटू सेंगर हत्याकांड का पूर्वांचल कनेक्शन!| ABPGanga
nancyb | 29 Jun 2020 01:03 PM (IST)
पिंटू सेंगर हत्याकांड का पूर्वांचल कनेक्शन सामने आया है. पुलिस की रडार पर पिंटू के सारे दुश्मन है. हालांकि, अभी तक पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है. हत्याकांड का दूसरा संदिग्ध मोहम्मद सऊद मऊ जिले का रहने वाला है. ऐसे में पुलिस हत्याकांड के पूर्वांचल कनेक्शन के एंगल से भी जांच-पड़ताल कर रही है.