Bahraich: खाकी के सामने प्रधान का 'थर्ड डिग्री', युवक को बंधक बनाकर खूब पीटा| High Alert | ABP Ganga
ABP Ganga | 04 Sep 2020 08:57 PM (IST)
बहराइच में पुलिस के सामने प्रधान की 'थर्ड डिग्री' का वीडियो सामने आया है. जहां रकम मांगने पर प्रधान ने युवक को खूब पीटा. हैरानी की बात ये है कि जब युवक की पिटाई हो रही थी, तब वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. पुलिस देखती रही और बच्चे और पत्नी के सामने युवक को बंधक बनाकर पीटा जाता रहा.