Aravalli पर सियासत हुई तेज, Ashok Gehlot ने लगाए सरकार पर गुमराह करने का आरोप । Save Aravalli News
अरावली को 'बचाने' नहीं, 'बेचने' की साजिश: CEC को 'कठपुतली' बनाने से लेकर सरिस्का का प्रोटेक्टेड एरिया बदलने की '48 घंटे की मंजूरी' तक, केंद्र सरकार की पोल खुली- अशोक गहलोत2002 में पर्यावरण संरक्षण के लिए बनी केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (CEC) को 5 सितंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट से हटाकर सरकार के अंदर लाते ही शक्तिविहीन किया।श्री भूपेन्द्र यादव आज अरावली का प्रोटेक्टेड एरिया समझा रहे हैं, वे स्वयं जून 2025 में सरिस्का के प्रोटेक्टेड एरिया को बदलकर 50 खानें शुरू करना चाहते थे।पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार द्वारा अरावली की परिभाषा बदलने और केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के उस दावे को पूरी तरह भ्रामक और तथ्यों से परे बताया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अरावली के केवल 0.19% हिस्से पर ही माइनिंग हो सकती है। वर्ष 2025 में ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सरिस्का के संरक्षित क्षेत्र (प्रोटेक्टेड एरिया) में बदलाव के प्रयास को लेकर उनकी मंशा पर भी सवाल उठाया।