रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी। Rudraprayag Rain
ABP Ganga | 28 Aug 2020 11:00 AM (IST)
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते रुद्रप्रयाग में पुनाड़ गदेरा उफान पर आ गया है। गदेरे के उफान पर आने से आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। रात के समय लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं और सुबह के समय बारिश बंद होने पर आ रहे हैं।
#UttarakhandMonsoon #RudraprayagRain
#UttarakhandMonsoon #RudraprayagRain