जानिये, क्या है शराब का हेल्थ कनेक्शन। ABP Ganga
manishn | 05 May 2020 05:36 PM (IST)
40 दिनों के लॉकडाउन में शराब बंदी थी...तो कई राज्यों ने हेल्थ का हवाला दिया...कई बार मांग उठी शौकीनों के लिए ठेके खोलने की आखिरकार राजस्व को बढ़ाने पर रजमंदी हुई...औऱ लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब के शौकीनों को राहत दी गई...आइए समझने की कोशिश करते हैं कि इस राहत में क्या है शराब का हेल्थ और इकोनॉमी कनेक्शन...