Hathras Case: यूपी में दंगों के लिए 100 करोड़ वाला प्लान !| Ganga Dopahar | ABP Ganga
ABP Ganga | 07 Oct 2020 06:25 PM (IST)
हाथरस पर सबसे बड़ा अपडेट ये है कि इस केस में सूत्रों के मुताबिक, फंडिंग के सबूत मिले हैं.पता चला है कि यूपी में दंगों के लिए 100 करोड़ से भी ज्यादा की फंडिंग की गई थी. जिसमें से 50 करोड़ रुपये मॉरिशस से भेजे गए, जबकि 15 करोड़ रुपये इस्लामिक देशों से आए. फिलहाल, पुलिस ने PFI कनेक्शन में एक और मुकदमा दर्ज किया है. मंगलवार को गिरफ्तार हुए चारों संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ एसआईटी की टीम को आज जो सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपनी थी. अब उसे 10 दिनों का और वक्त मिल गया है. लिहाजा SIT की टीम कई और दूसरे एंगल से भी जांच कर सकती है और इसकी शुरुआत भी एसआईटी टीम ने पीड़िता के घर पहुंचकर की. टीम ने पीड़ित परिवार और उसके भाई से करीब घंटेभर तक पूछताछ की. उसके बाद टीम वापस लौट गई और इस केस में सबसे बड़ा खुलासा ये हुआ है कि मृतक पीड़िता के भाई के मोबाइल और आरोपी के नंबर पर करीब 100 बार से भी ज्यादा बार बातचीत हुई है. पुलिस ने जांच में इस बात का खुलासा किया है.