Haridwar Maha Kumbh: पहले दिन हर की पौड़ी पर दिखा कुछ ऐसा नजारा
ABP Ganga | 01 Apr 2021 05:30 PM (IST)
हरिद्वार महाकुंभ की आज से औपचारिक शुरुआत हो गई है. हरिद्वार आने वाले हर एक श्रद्धालुओं की राज्य सीमाओं पर चेकिंग की जा रही है और कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही कुंभ क्षेत्र में एंट्री दी जा रही है. आज पहले दिन हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की संख्या हर रोज की तरह कम ही रही, जबकि यह उम्मीद जताई जा रही थी कि कुंभ के पहले दिन हर की पौड़ी पर भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, लेकिन कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिली.