प्रेमी की सगाई में प्रेमिका का 'ड्रामा'
ABP Ganga | 23 Nov 2020 01:07 PM (IST)
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया.. जब एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की सगाई की पार्टी में पहुँच कर हंगामा कर दिया और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को भी बुला लिया.. लड़की का कहना था कि उसका प्रेमी उससे शादी का वादा करने के बाद भी दूसरी लड़की से सगाई कर रहा है.. आरोप लगाने वाली लड़की के मुताबिक वो आरोपी लड़के के मकान में किराए पर रहती थी.. उसी दौरान उसका प्रेम सोनू नाम के लड़के से शुरू हो गया.. दोनों 5 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.. इस दौरान सोनू उससे शादी का वादा करता था.. लेकिन अब वो छिपकर किसी दूसरी लड़की से सगाई कर रहा था.. लेकिन उसकी प्रेमिका ने पहुंचकर मामले का भंडाफोड़ कर दिया.. और सोनू की सगाई रुकवा दी..