श्री प्रकाश शुक्लाः वो 'आशिक' गैंगस्टर जिसने सीएम को मारने की सुपारी ले ली थी
ABP News Bureau | 14 Jun 2019 04:55 PM (IST)
यूपी में वो दौर 90 के दशक का था। इसी वक्त अपराध की दुनिया में एक ऐसे नौजवान की दस्तक होती है जो देखते ही देखते पूरे प्रदेश में खौफ का दूसरा नाम बन जाता है। खौफ का ये नाम था 25 साल का शार्प-शूटर श्रीप्रकाश शुक्ला।