BMC Election से ठीक पहले Fadnavis का ये दावा विपक्ष को चौंका देगा !। Devendra Fadnavis Interview
महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका समेत 29 नगर निकायों में जारी चुनाव के बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दावा किया है. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान फडणवीस ने कहा कि मुंबई में हम क्लीन स्वीप करेंगे. हमारे गठबंधन का ही मेयर होगा. 27 महानगर पालिकाओं में हमारा मेयर होगा. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सभी महानगरपालिकाएं समान हैं. मुंबई के महानगरपालिका के साथ किसी और को कंपेयर ही नहीं किया जा सकता. यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. नगर निकाय चुनाव के दौरान विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी सीएम ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 25 साल तक मुंबई में उनका राज रहा. यही वही 25 साल है जिसमें मुंबई का आदमी चला गया. पतरा चाल में आपने भ्रष्टाचार किया. 120 फुट में रहने वाले को 500-600 फीट का घर हमने दिया. डब्बेवालों को हमने घर दिया. 2017 में हमने निर्णय कर दिया कि हम उनके साथ नहीं रहेगा.100 प्रतिशत महानगर की सत्ता उनके हाथ में थी उन्होंने चलाया. इसमें इतना करप्शन उन्होंने किया कि इस पर फिल्म बन सकती है.