कोरोना से कुदरत हो रही रिचार्ज, साफ दिखने लगीं गंगा और यमुना
manishn | 23 Apr 2020 04:53 PM (IST)
कोरोना इंसानों के लिए बड़ी मुश्किलें लेकर आया है...लेकिन यही कोरोना कुदरत के लिए वरदान बन गया है...सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज की बाढ़ है...आप भी अपने व्हाट्सप और दूसरे सोशल मीडिया पर देख रहे होंगे इन संदेशों को...लेकिन हमारी गुजारिश है कि इसे देखे नहीं समझे...क्योंकि अब भी अगर नजरअंदाज किया...तो कुदरत का ये रूप आपको फिर नहीं मिलने वाला...और इसका यकीन दिलाने के लिए हम आपके सामने ऐसी ही कुछ तस्वीरें लाएं हैं...देखिए इस रिपोर्ट में....