निकाह के बाद दुल्हन निकली किन्नर, जेवर लेकर फरार। Bareilly
ABP Ganga | 09 Sep 2020 11:33 AM (IST)
खबर बरेली से जहां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया... जब एक शख्स निकाह में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा... और बताया कि जिस युवती से उसका निकाह हुआ वो दरअसल एक किन्नर है... युवक को इस बात का पता निकाह के बाद चला कि जिससे उसका निकाह कराया गया है वो दरअसल एक किन्नर है... इसकी शिकायत जब उसने अपने ससुरालवालों से कि तो वो किन्नर को अपने साथ लेकर चले गए... और साथ में घर में मौजूद जेवर भी लेकर फरार हो गए...
#Bareilly
#Bareilly