ट्रांसफार्मर में आग से हड़कंप,भीषण आग से अफरा-तफरी
nancyb | 27 May 2020 09:48 AM (IST)
हापुड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया... जब नगर कोतवाली के देवलोक कॉलोनी में अचानक आग लग गई... दरअसल ये आग ट्रांसफार्मर में लगी थी... जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई और कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया...।