Fit India Movement: सीएम योगी के मंच पर सो गए विधायक
ABP News Bureau | 29 Aug 2019 11:23 PM (IST)
बलरामपुर जिले से जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ सीएम के मंच पर ही बैठे श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र से विधायक राम फेरन पांडे खर्राटे भर रहे थे। विधायक के खर्राटे भरने की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी जिससे यह पता भी चल गया कि विधायक जी कितने फिट हैं, अब जब सीएम के मंच पर विधायक खर्राटे भर रहे हो तो अधिकारी को भी नींद आना लाजमी है ऐसे में पूर्ति निरीक्षक अरविंद कुमार जो कि बलरामपुर में तैनात है और सीएम के कार्यक्रम में जिनकी विशेष ड्यूटी व्यवस्था में लगाई गई थी वह व्यवस्था को भूलकर चैन की नींद सो रहे थे।