Hardoi में पिता ने पहले बेटी का सिर काटा फिर ले गया पुलिस स्टेशन और फिर..
ABP Ganga | 05 Mar 2021 01:40 PM (IST)
यूपी के हरदोई से एक हैरान और परेशान करने वाली खबर आई है। हरदोई के मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव में बेटी के प्रेम सबन्ध से नाराज पिता ने अपनी बेटी का गड़ासे से सर काट लिया और हाथ मे सर लेकर पैदल थाने जाने लगा। रास्ते मे मिले पुलिस कर्मियों ने उसको हिरासत में ले लिया।घटना से इलाके में दहशत फैल गयी।एसपी अनुराग वत्स एएसपी कपिल देव सीओ राकेश वशिष्ठ फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे।