Greater NOIDA में धरने पर बैठे किसान, चार गुणा मुआवजे की मांग | ABP Ganga
ABP Ganga | 11 Feb 2021 09:57 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आज भारी संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया. हालांकि यहां के किसान काफी दिन से प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे हैं क्योंकि अधिकारियों से उनकी कई दौर की वार्ता विफल हो चुकी है. किसानों ने कल महापंचायत का ऐलान किया था. जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स यहां तैनात की गई थी. इन किसानों की मांग है कि नए कानून के तहत जमीन अधिग्रहण कराया जाए. चार गुना मुआवजा और स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए.