दून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद
ABP News Bureau | 31 Jan 2020 03:38 PM (IST)
राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेजी से चल रही है। आने वाले दिनों में राजधानी का स्वरूप बदलता नजर आएगा। तमाम अलग-अलग इलाकों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्य शुरू हो चुके हैं। इस दौरान मार्गों का चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण के साथ कई और जरूरी काम होने हैं। स्मार्ट सिटी के तहत जहां इस प्रोजेक्ट की पहले रैंकिंग 99 थी वहीं अब दून 19वें नंबर पर है।