Greater Noida में बंद मकान के अंदर मिला इंजीनियर का शव| ABP Ganga
ABP Ganga | 28 Oct 2020 11:31 PM (IST)
बात ग्रेटर नोएडा की, जहां रिश्तों के साथ शराब का जहरीला कॉकटेल सामने आया है और एक बंद मकान के अंदर मिली है इंजीनियर की लाश. जरा सोचिए, मकान बंद था, बाहर से ताला लगा था, लेकिन अंदर मौजूद थी अनुभव की लाश. तो बड़ा सवाल ये है कि आखिर कैसे बाहर से ताला लगाकर वो इंजीनियर मकान के अंदर पहुंचा और क्या है इस सन्न कर देने वाली वारदात की सच्चाई क्या है.