Kannauj में लापरवाह लेखपाल को DM ने सबके सामने फटकारा | @ABPGanga
ABP Ganga | 03 Feb 2021 09:37 AM (IST)
कन्नौज में लापरवाह लेखपाल पर डीएम सख्त नजर आए. महिला फरियादी की शिकायत पर डीएम ने लापरवाह लेखपाल को फटकारा. दरअसल, लेखपाल ने पति की मौत के बाद महिला की सुनवाई नहीं की थी. डीएम के जवाब मांगने पर लेखपाल को खरी खोटी सुनाई.