मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट से दर्दनाक हादसा, 10 लोगों की मौत; कई घायल
nancyb | 14 Oct 2019 10:10 AM (IST)
मऊ में एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से बहुत बड़ा हादसा हुआ है. यहां सिलेंडर ब्लास्ट होने से 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के भी कई मकान धराशाई हो गए, जबकि जिस मकान में सिलेंडर फटा, वो तो पूरी तरह ध्वस्त हो गया. सीएम योगी ने भी हादसे पर दुख जताया है और डीएम और एसपी को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।