Coronavirus update: उत्तराखंड में कोरोना के 7 मरीज
nancyb | 31 Mar 2020 10:59 AM (IST)
त्तराखंड मे कोरोना के मरीजो की संख्या 7 हो चुकी है... हालांकि पिछले 24 घंटो में कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है...सोमवार को जांच के लिए 43 सैंपल भेजे गए थे... जिसमें से 18 मरीजो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है... बाकी लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है...