मसूरी में फूटा 'कोरोना बम', LBS एकेडमी में कोरोना का प्रकोप
ABP Ganga | 21 Nov 2020 08:35 AM (IST)
मसूरी में कोरोना बम फूटा है....यहां की लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक एकेडमी में 40 से 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं....इनमें कई IAS अफसर और कर्मचारी मौजूद हैं....10 से 12 मरीजों को एकेडमी में बने कोविड सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है....जबकि, ए-सिमटोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है....एकेडमी के 5 हॉस्टल सील किए गए