कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के बगावती तेवर
nancyb | 28 May 2020 09:16 AM (IST)
रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने आज अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस शब्द हटाकर एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है... ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अदिति सिंह ने नया सियासी रास्ता तैयार करना शुरू कर दिया है... इसके पहले भी अदिति सिंह और कांग्रेस के बीच दूरियां तब दिखी थीं.. जब हाल ही में प्रवासी मजदूरों के लिए बस चलाने के मुद्दे पर अदिति सिंह ने कांग्रेस की लाइन से अलग रुख दिखाते हुए... यूपी सरकार के काम की तारीफ की थी... और इस मुद्दे पर कांग्रेस को राजनीति ना करने की नसीहत दी थी.. इसके पहले पिछले साल नवंबर महीने में यूपी सरकार के बुलाए विशेष सत्र में शामिल होने पर पार्टी ने अदिति सिंह को नोटिस जारी किया था... और विधानसभा अध्यक्ष को अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने के लिए चिट्ठी लिख दी थी...