Bengal में आज CM Yogi की 3 रैलियां, हॉट सीट Nandigram में भी जनसभा करेंगे सीएम | Bengal Election
ABP Ganga | 25 Mar 2021 09:45 AM (IST)
बंगाल में आज सेम योगी की 3 रैलियां हैं। सीएम योगी नंदीग्राम में भी रैली करेंगे। नंदीग्राम जो कि बंगाल चुनाव की हॉट सीट मानी जाती है। यहां से ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी में है मुकाबला। नंदीग्राम में सीएम योगी की पहली रैली सुबह 11.10 बजे होगी।