जब Yogi Adityanath ने मुस्लिम युवा से पूछा, 'चयन के लिए फतवा तो जारी नहीं करवाना पड़ा'
ABP Ganga | 13 Nov 2020 10:18 AM (IST)
सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियरों को गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र दिए. इस कार्यक्रम में योगी ने जूनियर इंजीनियरों के साथ संवाद भी किया. इस दौरान योगी ने मेरठ के राशिद अली से हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत भी की. सीएम ने पूछा कि राशिद को चयन के लिए कहीं से फतवा तो जारी नहीं कराना पड़ा.