चिन्मयानंद रेप केस: छात्रा ने ABP Ganga से की खास बात
amitmi | 20 Sep 2019 09:54 PM (IST)
शाहजहांपुर की बेटी को इंसाफ दिलाने तक एबीपी गंगा की मुहिम जारी रहेगी। छात्रा ने ABP Ganga से की खास बातचीत की। बातचीत के दौरान छात्रा ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। छात्रा के संगीन आरोपों के बावजूद शाहजहांपुर में पुलिसवालों ने केस तक दर्ज नहीं किया था, वो सवाल आज भी बरकरार हैं और छात्रा को पूरा इंसाफ मिलने की राह में शक की दीवार बनकर खड़े हैं।