मेरठ- CWE के ऑफिस पर CBI का छापा
ABP News Bureau | 06 Feb 2020 06:39 PM (IST)
मेरठ कमांडर वर्क्स इंजीनियर यानी सीडब्ल्यूई--1 के ऑफिस में सीबीआई का छापा, आईडीएसई बी.वी प्रसादा को रिश्वत लेते हुए पकड़ा, डीईओ ऑफिस की बगल में है सीडब्ल्यूई--1 का ऑफिस है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 40000 की रिश्वत हैदराबाद के रहने वाले से लेने का प्रकरण बताया जा रहा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 40000 की रिश्वत हैदराबाद के रहने वाले से लेने का प्रकरण बताया जा रहा।