Bulandshahr छात्रों ने स्कूल को बनाया हुक्का बार
ABP Ganga | 03 Sep 2020 08:42 AM (IST)
बुलंदशहर में छात्रों ने स्कूल को बनाया हुक्का बार... स्कूल में ही हुक्का रख कर पार्टी करते दिख रहे हैं कई छात्र... छात्रों की हरकत का वीडियो सामने आया है... क्लास रूम में तीन छात्र पंजाबी गाने पर डांस करते और कोल्ड्रिंक चिप्स के साथ हुक्का पीते नजर आ रहे हैं.... विद्यालय के अंदर हुक्का पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है... जिसके बाद डीआईओएस ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं... पूरा मामला सिंकदराबाद तहसील के एक स्कूल का बताया जा रहा है...