Bihar Election Result 2020: Nitish Kumar Vs Tejashwi Yadav, दिलचस्प दिख रही जंग| ABPGanga
ABP Ganga | 10 Nov 2020 08:47 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव के भी नतीजों का दिन आज है. वोटों की गिनती जारी है. जहां एनडीए का गठबंधन आगे चल रहा है. नीतीश कुमार 5+ सीट पर आगे चल रहे है, जबकि तेजस्वी यादव 3+ सीट है. लगातार ये नंबर बदल रहे हैं.