जब Bandh था पूरा Bharat, तब Meerut के थे कुछ ऐसे हाल?| Farmers Protest| ABPGanga
ABP Ganga | 08 Dec 2020 05:09 PM (IST)
मेरठ में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखाई पड़ा है. यातायात सुचारू रूप से चलता दिखा. बाजार भी खुले रहे. किसी भी व्यापारी संठगन ने किसी भी प्रकार के बंद का आवाहन नहीं किया था. हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात जरूर नजर आया.