Holi 2020: कुछ मीठा हो जाए... सावधानी से!
manishn | 09 Mar 2020 07:36 PM (IST)
त्यौहार आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं...ये सफेद जहर इंसान तो क्या जानवरों के लाय़क तक नहीं है...इसे खाने के बाद किसी की भी तबीयत बिगड़ सकती है...इतना ही नहीं य़े मावा अगर पेट के अंदर पहुंचे तो किसी की जान पर भी भारी पड़ सकता है....