छठ को लेकर बिहार, यूपी की ट्रेनों में खचाखच भीड़, पैर रखने की भी जगह नहीं
nancyb | 30 Oct 2019 05:27 PM (IST)
छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ नज़र आने लगी है। हालात ये हैं कि गोरखपुर, बिहार समेत पूर्वांचल के लिए चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। कुछ में तो वेटिंग भी रिग्रेट हो चुकी है। ट्रेनों के जनरल डिब्बों में तो पैर रखने की भी जगह नहीं है। पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेन संख्या 11124, 15054, 15008 हो या बरौनी एक्सप्रेस सभी में मारामारी है। किसी में स्लीपर में वेटिंग रिग्रेट है, तो किसी में एसी कोच में टिकट नहीं है। यात्रियों की भीड़ 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को और अधिक होगी। रेलवे स्टेशन पर भले ही पीने के पानी, शौचालय, साफ- सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराई गई हो, लेकिन ट्रेन में जगह न होने से यात्री परेशान हैं। सबसे अधिक समस्या महिलाएं और बच्चों को हो रही है।