जल निगम भर्ती घोटाले में Azam Khan दोषी, Sitapur Jail भेजा गया वारंट | ABP Ganga
ABP Ganga | 27 Nov 2020 01:12 PM (IST)
सांसद आजम खान एक और मुसीबत से घिर गए हैं. आजम खान अब जल निगम भर्ती घोटाले में दोषी पाए गए हैं. एसआईटी की जांच में आजम खान दोषी पाए गए हैं. एसआईटी ने सीतापुर जेल में आजम के लिए वारंट दिया है. बता दें कि 25 अप्रैल 2018 में आजम के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. जल्द एसआईटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. गौरतलब है कि सपा सरकार में जल निगम में जेई के 853 और क्लर्क के 335 पदों के साथ असिस्टेंट इंजीनियर के 117 पदों पर भर्तियां हुई थीं.