Ayodhya Flood: सरयू नदी में आई बाढ़ से आफत, गांवों के बीच संपर्क कटा, खेती को भारी नुकसान
ABP News Bureau | 12 Oct 2022 01:05 PM (IST)
अयोध्या के रूदौली में सरयू नदी की बाढ़ के चलते सल्लाहपुर, सुलेमपुर, अब्बूपुर, नूरगंज, कैथी माझा आदि गांवों का सड़क मार्ग से सम्पर्क टूट गया है. सड़क के ऊपर से नदी के पानी की तेज धार बह रही है. इलाक़े के कुछ लोग पानी के बीच से किसी तरह निकलकर आ रहे हैं. यहां एक नाव भी लायी गई है लेकिन कारगर साबित नहीं हो रही है. अपने घर पहुंचने की आस में खड़े लोग बता रहे हैं कि गांवों के भीतर पानी भर चुका है.