जानिए, क्या होता है भद्र योग और इसका महत्व
ABP News Bureau | 16 Aug 2019 08:51 AM (IST)
पंडित जी से जानिए की आखिर भद्र योग का क्या महत्व होता है। अगर किसी की कुंडली में भद्र योग है तो इसके क्या मायने हैं। किस तरह से यह आपकी कुंडली पर असर डालता है। साथ ही जानेंगे की अगर किसी की कुंडली में भद्र योग है तो उस शख्स में क्या खासियत होती हैं।