वायु सेना कर रही है अभ्यास, आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, आप भी देखें। Indian Air Forc
ABP Ganga | 11 Sep 2020 11:30 AM (IST)
उत्तराखंड से लगती चीन सीमा पर पिछले कुछ रोज में हलचल बढ़ रही है। जोशीमठ में चीन से लगती सीमा पर पिछले कुछ रोज में मूवमेंट बढ़ी है। इस बीच वायु सेना अभ्यास भी कर रही है जिसके हैरतअंगेज तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें आसमान में सफेद लकीर सी खींच गई है। दरअसल वायु सेना लड़ाकू वीमानों की रिहर्सल कर रही है, इस दौरान लोग उन तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं।