DM आवास पर धरना देने वाले SDM हुए निलंबित, जानिए पूरा मामला। Pratapgarh SDM
ABP Ganga | 26 Sep 2020 10:37 AM (IST)
प्रतापगढ़ में डीएम आवास पर धरना देने वाले एसडीएम पर एक्शन लिया गया है... सीएम के निर्देश पर एसडीएम को सस्पेंड किया गया है... सस्पेंशन के टाइम में एसडीएम विनीत उपाध्याय को राजस्व परिषद में अटैच किया गया।पूरे मामले की जांच प्रयागराज मंडल के कमिश्नर को दी गई... बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एसडीएम विनीत उपाध्याय ने प्रतापगढ़ डीएम के आवास पर करीब चार घंटे तक धरना दिया था....