Lucknow: UP में School खोलने का आदेश बना मुसीबत, Online-Offline Class विद्यालय करेंगे निश्चित
ABP Ganga | 04 Aug 2021 12:41 PM (IST)
लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। कोरोना के खतरे के बीच यूपी में स्कूल खोलने का फैसला बच्चों और अभिभावकों के लिए बना मुसीबत। ऑफलाइन क्लास शुरू होने पर स्कूल के हाथ होगा ऑनलाइन क्लास का फैसला। डिप्टी सीएम के अनुसार अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जाएगा।