UP Politics : UP में शहरों के नाम बदलने पर छिड़ा संग्राम, 2024 में किसके बनेंगे काम ?
ABP Ganga | 08 Feb 2023 04:25 PM (IST)
UP Politics : UP में शहरों के नाम बदलने पर छिड़ा संग्राम, 2024 में किसके बनेंगे काम ?..बता दें लखनऊ का नाम बदलने पर सियासत में सरगर्मी छाई ही थी कि इस बीच सुभासपा ने भी गाजीपुर का नाम बदलने का मांग भी कर दी, जिसके बाद ये मामला और तूल पकड़ता नजर आ रहा है, अब 24 से पहले उठे इस मुद्दे का कौन कैसे उठाएगा फायदा ? देखिए ये रिपोर्ट