UP Politics: ...तो क्या स्वामी ने बयान देकर बेटी Sanghmitra Maurya को मुश्किल में डाल दिया ?
ABP Ganga | 07 Feb 2023 09:22 PM (IST)
अब बात स्वामी प्रसाद मौर्य की... जिन्होंने आज पीएम मोदी के नाम एक ऐसा ट्वीट किया... जो फिर चर्चा में आ गया... वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी को लेकर यूपी की सियासत में नया सवाल खड़ा हो गया है... आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने साफ कहा कि संघमित्रा मौर्य को अपना भविष्य तय करना होगा...उधर स्वामी का कहना है कि जो सवाल वो उठा रहे हैं...उसका सियासत से कोई लेना-देना नहीं है... इसे वो लगातार सामाजिक मुद्दा बता रहे हैं...