UP में ऑक्सीजन संकट हुआ खत्म, ऑक्सीजन सप्लाई मॉडल पर Awanish Awasthi से बातचीत
ABP Ganga | 14 May 2021 03:21 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर ने जब विकराल रूप लिया तो आक्सीजन आपूर्ति की समस्या से निपटने के लिए बेहतर प्रबंधन व तकनीक ने नई राहें भी खोलीं। देश जब आक्सीजन के संकट से त्राहिमाम कर रहा था, तब उत्तर प्रदेश ने वह कदम उठाया जो दूसरे राज्यों की नीति पर सवाल भी उठा रहा है। इस पर खुद नीत आयोग ने मुहर भी लगाई है। यूपी में ऑक्सीजन सप्लाई का मॉडल लाने वाले अफसर यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी थे। आज उनसे इसी मुद्दे पर बात हुई।